Roger Federer said Sunday he is considering withdrawing from the French Open despite reaching the fourth round. Two months shy of his 40th birthday, Federer, the 2009 champion, and probably taking part in his last Roland Garros, reached the second week for the 15th time. His knife-edge 7-6 (7/5), 6-7 (3/7), 7-6 (7/4), 7-5 win over 59th-ranked Dominik Koepfer took place in Court Philippe Chatrier.
Roger Federer, टेनिस जगत के महान खिलाड़ी. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन. ढेरों रिकॉर्ड और अनगिनत यादगार मैच. Roger Federer अब अपने करियर के आखिरी दौर में हैं. उम्र भी हो चली है. पर, बढती उम्र के साथ Roger Federer के खेल में खूब धार देखने को मिला है. कमाल के शॉट्स लगाते हैं. और अब भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचकर विरोधियों को टक्कर देते हैं. लेकिन, एक समस्या जो हमेशा
Roger Federer के साथ रही है. जो भी भी उनका पीछा नहीं छोड़ा है. वो है चोट. Roger Federer के लगभग पांच साल चोट की वजह से बर्बाद हुआ है.
#RogerFederer #FrenchOpen #Nadal